डॉ. गोस्वामी ने बताया की यह मॉक टैस्ट 28 जून को 11 जिलों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ एक ही समय पर आयोजित करवायी जाएगी। जिसमें बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, सीकर, झुझुंनू, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और नोखा केन्द्र शामिल है। राजस्थान के सभी जिलों में प्रथम 50 विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं विज्ञान वर्ग में 92 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किये है वे इस मॉक टैस्ट में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सिंथेसिस संस्थान में से एक प्रोमो कोड दिया जाएगा। जिसे फिल करने के बाद ही फॉर्म निशुल्क सबमिट होगा। इस प्रोमो कोड को प्राप्त करने के लिए आपको सिंथेसिस के निम्न व्हाट्सएप नंबर 8003094132 पर अपनी अंक तालिका की फोटो के साथ परसेंटेज भेजने होंगे। इस परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5ः20 बजे तक रहेगा तथा परीक्षा का मोड ऑफलाईन होगा जो हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए संस्थान की अधिकारित www.synthesis.ac.in पर लॉगइन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए 8003094132 पर सम्पर्क कर सकते है। बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, पाली, सीकर, झुझुंनू, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और नोखा
बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि सिंथेसिस नीट-2022 के उम्मीदवारों के लिए लाया है नीट मॉक ड्रिल टैस्ट जहॉं नीट के अभ्यर्थी अपनी क्षमता को आकलन कर सकते हैं। यह मॉक टैस्ट नीट के नवीनतम् पैटर्न पर आधारित है जिसमें सैक्शन ए और सैक्शन बी भी होंगे अर्थात यह नीट के विद्यार्थियों के लिए रियल टाईम टैस्ट की तरह होगा। इस टैस्ट का रजिस्ट्रेशन 31 मई को शुरू कर दिया गया था जिसका शुल्क 200 रूपये रखा गया है और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 18 जून शाम 8 बजे तक है।