Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,सिंथेसिस की प्री-फाऊन्डेशन सीईओ कनिका बजाज ने बताया कि 02 नवम्बर को डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी और एनसीईआरटी के सहयोग से विद्यार्थी विज्ञान मंथन (वीवीएम) परीक्षा आयोजित हुई । इसे भारत की प्रमुख विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के रूप में से एक माना जाता है। नव भारत के विद्यार्थी टैक्नीकल डिवाईसेज का उपयोग करें और इस क्षेत्र में पारंगत रहे इसके लिए यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होती है। वीवीएम 2025 में सेक्शन-ए में ‘‘इंडियन कान्ट्रीब्यूश टू साइंस (आईसीएस)’’ तथा ‘‘लाईफ स्टोरी ऑफ इंडियन साइंटीस्ट’’ में ‘‘सत्येन्द्र नाथ बोस का विज्ञान में अतुल्नीय योगदान’’ पर आधारित प्रश्न तथा सेक्शन-बी में गणित, विज्ञान विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे गए थे। 13 नवंबर को घोषित परिणाम में सिंथेसिस के कुल उपस्थित हुवे 72 विद्यार्थीयो में से 69 विद्यार्थियों का द्वितीय लेवल हेतु चयन हुआ है। चयनित होने वाले टोपर्स विद्यार्थियों में कक्षा 6 के छात्र भावेश डोबवाल है, जिन्होंने 100 में से 93 अंक प्राप्त किए है, कक्षा 7 से टॉपर छात्र कौस्तुभ नारायण आचार्य के 100 में से 90 अंक, कक्षा 8 के टॉपर सुरजीत चौधरी के 100 में से 83 अंक, कक्षा 9 के टॉपर प्रिंस चौधरी के 100 में से 81 अंक, कक्षा 10 के टॉपर वैदिक ज्याणी के 100 में से 92 अंक तथा कक्षा 11 के टॉपर मोहम्मद सविस भाटी के 100 में से 88 अंक है। कक्षा 6 में से 2 विद्यार्थी, कक्षा 7 में से 1, कक्षा 8 में से 5, कक्षा 9 से 19, कक्षा 10 से 29 व कक्षा 11 से 13 विद्यार्थी द्वितीय लेवल हेतु चयनित हुवे हैं। वीवीएम का द्वितीय लेवल 19 नवंबर व 23 नवंबर 2025 को ऑनलाईन आयोजित होगा।
प्रीफाऊण्डेशन को-ऑर्डिेनेटर चिरायु सारवाल ने इस अतुलनीय सफलता का श्रेय विधार्थियों की मेहनत, गुरूजनों के बेहतरीन मार्गदर्शन व इंस्टीट्यूट द्वारा प्री-फाऊण्डेशन में वीवीएम पैटर्न आधारित विशिष्ट टैस्ट सीरीज को दिया। कैमिस्ट्री फैकल्टी व जेपीएस प्रधानाध्यापिका भावना गोस्वामी ने बताया कि द्वितीय लेवल हेतु भी विद्यार्थियों को विशिष्ट तैयारी व मार्गदर्शन दिया जाएगा। द्वितीय लेवल परीक्षा से राज्य स्तरीय कैम्प व उससे आगे राष्ट्रीय स्तरीय कैम्प हेतु विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा है।

Author