Trending Now












बीकानेर,पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कि गई बीपीटी परीक्षा के कल घोषित परिणाम में संस्थान के राघवेंद्र सिंह राठौड़ ने 69 अंक प्राप्त करके राजस्थान टोप किया है। इनके पिता सुरेन्द्र सिंह  व्यवसायी व माता संतोष कँवर गृहणी है।

अन्य उच्च स्कोर लाने वालों में आदित्य मारू और दस अन्य विधार्थी हैं। यह परीक्षा बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी के लिए है। यह 4.5 साल का मेडिकल प्रोग्राम है जिसमें 4 साल का कोर्स और 6 महीने की इंटर्नशिप शामिल है। पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद, छात्र फ्रीलांस फिजियोथेरेपिस्ट, व्याख्याता, शोधकर्ता, सहायक प्रबंधक आदि के रूप में काम कर सकते हैं। बीपीटी स्नातकों को नियुक्त करने वाली कुछ प्रसिद्ध कंपनियों में हेल्प एज इंडिया और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल हैं।

Author