
बीकानेर. सांखला रेलवे फाटक स्थित बीकानेर भुजिया भंडार में त्योहारी सीजन में मिठाई व ड्राई फूड्स के गिफ्ट पैक की विभिन्न रेंज उपलब्ध हैं। गिफ्ट पैक में मिठाई व मिक्सर पैकेज के साथ सभी तरह की रेंज में उपलब्ध है। बीकानेर भुजिया भंडार के प्रबधंक मुकेश अग्रवाल ने बताया शहर का यह पहला शोरूम है जहां पर मिठाई गिफ्ट पैक में डिजाइनिंग पैक भी उपलब्ध है। उन्होंने ने बताया कि रो मटेरियल मिठाई बनाने की प्रक्रिया में स्वच्छता की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हैं। उन्होंने बताया किदेसी घी की मिठाइयां, मलाई की मिठाइयां, बंगाली मिठाइयां भरपूर रेंज के अलावा कचोरी, समोसा, पनीर कोफ्ता, खमन ढोकला भी उपलब्ध है।