Trending Now




बीकानेर, जिले के स्कूलों-कॉलेजों में आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए गुरुवार को जागरूकता की विमिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। इस दौरान महाविद्यालयों के स्टाफ, विद्यार्थियों और कार्मिकों ने आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु निर्वाचन से जुड़े ई-टूल्स के बारे में जाना-समझा और दूसरों को भी इनकी जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता वॉल पर मतदाता जागरूकता से जुड़े नारे, संदेश, अपने विचार, चित्र, कार्टून बनाए और दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। शिक्षण संस्थाओं के कार्मिकों ने सी- विजिल, वोटर हेल्प लाईन, टोल फ्री नम्बर 1950, ई-सर्टिफिकेट डाउनलोड किया और इनके बारे में दूसरों को भी बताया। कॉलेज शिक्षा से जुड़े चंद्रशेखर रंगा ने बताया कि गुरुवार को रामपुरिया लॉ कॉलेज बीकानेर, राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में जागरूकता कार्यक्रम हुए। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के साथ विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील कुमार बोड़ा ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल सूरसागर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लेडी एलिगन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हर्षों का चौक, राउमावि खिंदासर और तोलियासर में विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलवाई गई। विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने जागरूकता वॉल पर स्लोगन आदि लिखे।

Author