Trending Now


 

 

बीकानेर,गणेश चतुर्थी पर भक्तों द्वारा गणेश स्थापनाएं की जाती है। तथा उनके मनोवांछित फल की कामना की जाती है। मुक्ताप्रसाद कॉलोनी में भव्य स्वर्णजड़ित गणेश की स्थापना की गई हैं। इन गणेश के मुखारबिन्द को 24 कैरेट का सोने के वर्क से तैयार किया गया है। साथ विभिन्न रतन एवं मोतियांे से जड़ित आभूषणों द्वारा गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया है। पं. शिव श्रीमाली ने बताया कि गणेश बुद्धि एवं स्मृद्धि देने वाले है। इनकी स्थापना कर सभी भक्तजन मनोवांछित फल प्राप्त करते है। पं. विजय श्रीमाली ने बताया कि बीकानेर में स्वर्ण जड़ित गणेश स्थापना अपने आप में मंगल एवं सर्वसिद्धि दायक माने जाते है। यहां बीकानेर के सभी हिस्सों से भक्त आकर अपनी मनोकामना हेतु आशिर्वाद प्राप्त करते है। यह गणेष महोत्सव गत 11 वर्षों से निरन्तर आयोजित हो रहा है। जिसमें प्रतिवर्ष गणेष को विभिन्न अलंकारों एवं आभूषणों से सुसज्जित किया जाता है।
यश श्रीमाली ने बताया कि यह महोत्सव 10 दिन तक आयोजित होता है जिसमें प्रतिदिन शहर के प्रसिद्ध भजन गायक अपनी भजन गायकी द्वारा भगवान गणेश को रिजाते है तथा भक्तों द्वारा भजन का रसास्वादन किया जाता है। इस अनूठे गणेश पंड़ाल में प्रतिदिन विशाल जन सैलाब अपनी मन्नत मांगने एवं अपने भाव प्रकट करने आते है।
चित्रकार पं. शिव श्रीमाली एवं विजय श्रीमाली ने सुनहरी कलम के द्वारा विश्व प्रसिद्ध करणी माता मन्दिर देशनोक, आदि गणेश, सियाणा भैरव मन्दिर, भादरिया माता मन्दिर, खुड़द स्थित इन्दर बाईसा मन्दिर आदि कई मन्दिरों में स्वर्ण जड़ित कार्य करके भक्तों का मन मोह लिया।

Author