Trending Now












बीकानेर,आज श्री धनीनाथ गिरी मठ,पंच मंदिर के सत्संग भवन मैं श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु बीकानेर स्वामी श्री विशोकनन्द भारती जी महाराज ने कहा प्रकृति से प्राप्त अनाज, फल,फूल,दान,सोना,चांदी,तेल आदि का संस्कार करके शुद्ध करके शोधन करके उपयोग में लाया जाता है परंतु मनुष्य संस्कारों की उपेक्षा करता है कृषि विभाग वालों ने भी पशु विज्ञानियों ने भी वनस्पति की जातियों की पशुओं की नस्ल सुधारी है प्रत्येक वस्तु का सुधार किया है परंतु मनुष्य के बालकों के संस्कार बिगड़े हैं भौतिकवाद में संस्कार बिगड़ते जाते हैं और ऋषिवाद में सनातन धर्म संस्कार कर के बालकों का सुधार जाता है ।प्रसिद्ध गुरुकुल इस बात के प्रबल प्रमाण हैं। यज्ञोपवीत संस्कार संस्कारों के सुधार की प्राथमिक पाठशाला है इसीलिए सत प्रेरणा परिषद द्वारा संचालित श्री स्वामीनारायण भारती वैदिक संस्कार पाठशाला द्वारा ब्राह्मण बालको का 2/7 /2030 को यज्ञोपवित संस्कार कराया जाएगा। प्रातः 8:00 बजे से शाम को 4:00 बजे तक संस्कार का कार्यक्रम चलेगा।

Author