Trending Now


बीकानेर,स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान का दो दिवसीय प्रान्त विचार वर्ग एवं कार्यशाला जो की पाली में संपन्न हुई मे स्वदेशी जागरण मंच कार्यकर्ताओ को नवीन दायित्व मिले । कार्यकर्ताओं का जोरदार स्वागत स्वावलंबन केंद्र मोहता चौक स्थित कार्यालय पर किया गया इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण के बीकानेर महानगर संयोजक अदित्य विश्नोई ने कहा कि मंच के कार्यकर्ता सदैव स्वदेशी विचार और आत्मनिर्भर भारत की अलख जगाते रहे है और अब प्रांतस्तरीय और अन्य दायित्व प्राप्त कर इस आंदोलन को और सशक्त करेंगे। ओम आश्रम जाडन पाली में स्वामी महेश्वरानंद के आशीर्वाद से संपन्न इस कार्यशाला में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय और प्रान्त स्तरिय पदाधिकारियों के साथ महानगर बीकानेर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।विभिन्न बुद्धिजीवियों ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि देश ही अर्थिक स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए वार रूम का जितना महत्व है उतना ही स्वदेशी जागरण मंच के विचार वर्ग का है। देश की आजादी का महत्व समझाते हुए विदेशी कम्पनियों के जाल में पुनः गुलामी अस्वीकार्य है अतः जनता को ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों का ही प्रयोग करना चाहिए  अशोक जोशी को स्वदेशी जागरण मंच ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है उन्हें जोधपुर प्रांत के विचार विभाग प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है इस नियुक्ति से बीकानेर के कार्यकर्ता पूर्ण उत्साह है जोशी के साथ ही महानगर बीकानेर के कार्यकर्ताओं को भी विभिन्न दायित्व प्रदान किये गये थे। जिनमें किशोर बांठिया को विभाग प्रचार प्रमुख एश्री साकेत को विभाग सम्पर्क प्रमुख ए श्रीचंद नाथ को संघर्ष वाहिनी प्रमुख तथा रीतेश खत्री को महानगर प्रचार प्रमुख व श्रीनाथ स्वामी को जिला आयाम प्रमुख का दायित्व सौंपा गया .स्वावलंबन केंद्र मोहता चौक बीकानेर में आयोजित इस स्वागत समारोह में इस नयी टीम को माला पहना कर स्वागत किया गया अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने ओजस्वी उद्बोधन से जय राम चोधरी ने उपस्थित गणों के मध्य एक ऊर्जा का संचार किया । कार्यक्रम मे स्वदेशी टोलियों की संख्या बढाते हुए नवीन क्षेत्र दिये जो कि जन जन को स्वदेशी का महत्व बता कर जागृत करेंगे।कार्यक्रम मे गणमान्य लोगों के साथ ही रवि एश्री श्रवण राइकाए विक्रम बिश्नोई एश्री रघुवीर और परमेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

 

Author