
बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल कार्यलय-प्रांगण में मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “स्वच्छता-शपथ” दिलायी एवं
स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में आत्मसात करने हेतु जागरूक किया। उन्होंने ने हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता संकल्प को पूरा करने एवं स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने हेतु प्रेरित किया। मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया एक कदम, पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा, रेलकर्मियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए सभी से अपने कार्यस्थल, घर, रेलवे कॉलोनी परिसर, स्टेशन और आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में स्वच्छता शपथ से पहले “एक पेड माँ के नाम” वृक्षारोपण अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य शाखा अधिकारियों ने उत्साह के साथ पेड़ लगाए।
जिसमें मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल,अपर मंडल रेल प्रबंधक रूपेश कुमार, मंडल कार्मिक शैलेष चौधरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ई एन एच एम) मुकेश यादव सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। स्वच्छता पखवाड़े को प्रत्येक दिन अलग-अलग थीम के आधार पर मनाकर, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों पर मनाया जा रहा है।