Trending Now












बीकानेर,सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जारी स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2022 की टूलकिट के अनुसार स्वच्छ टैक्नोलॉजी चैलेन्ज का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छ टैक्नोलॉजी चैलेन्ज के अन्तर्गत सीटीजन, एनजीओ, फर्म / कम्पनी / स्टार्टअप्स, शिक्षण संस्थान, अनुसंधान केन्द्र या किसी भी सीटीजन ग्रुपों से स्वच्छ भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन सं संबंधित की गई अभिनव पहल के प्रस्ताव दिनांक 10.01.2022 तक आमंत्रित किये जा रहे है। प्रतियोगिता में निर्धारित विषयगत श्रेणियों में ही आवेदन किया जा सकता है, जिसमें मुख्यतः Zero Dump, (गीले कचरे से खाद बनाना, सुखे कचरे से उपयोगी व सजावटी वस्तुयें बनाना ) Plastic Waste Management (प्लास्टिक / पॉलिथीन की रोकथाम के लिये कपड़े / जूट के थैले बनाना व विपरित करने का कार्य, शादी समारोह में डिस्पोजल कप-प्लेट इत्यादि के बदले स्टील के बर्तन का इस्तेमाल ), Transparency ( Digital Enablement), Social Inclusion (ऐसे कार्य जिनमें सफाई कर्मचारीयों व कचरा बीनने वाले की कार्यशैली में बेहतर परिणाम आया हो) शामिल किये गये है। उत्कृष्ठ दो प्रस्ताव / सुझाव को नगरपालिका द्वारा समृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र नगरपालिका की एसबीएम शाखा से कार्यालय समय में प्राप्त की जाकर आवेदन किया जा सकता है।

Author