Trending Now




बीकानेर, भारत सरकार के आवासन एवं शहरी मंत्रालय, शहरी पर्यावरण शोध केंद्र और ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट द्वारा ‘स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0’ पर क्षेत्रीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 और 29 अगस्त को होटल सागर में आयोजित किया जाएगा। ऑल इण्डिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट बीकानेर केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अर्बन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शहरों में सतत स्वच्छता प्राप्त करने की दिशा में समग्र दृष्टिकोण, कार्यान्वयन और हितधारकों की भागीदारी का महत्व, व्यवहार परिवर्तन संचार, फ्रेमवर्क के लिए कचरा मुक्त शहर, कार्यान्वयन के माध्यम से शहरों में की गई पहल पर चर्चा होगी।
इस दौरान महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, उपायुक्त राजेंद्र कुमार, मल्लिका अंसारी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। इस दौरान एसबीएम के विभिन्न स्तरों की चर्चा की जाएगी। इन विषयों से सम्बंधित विषय विशेषज्ञ प्रस्तुतीकरण देंगे।

Author