Trending Now




बीकानेर,संभाग के सबसे बड़े राजकीय डूंगर महाविद्यालय हमेशा से ही अपने छात्रों की उपलब्धियां द्वारा संभाग में जाना जाता रहा है इसी श्रृंखला में एक उपलब्धि राजकीय डूंगर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर देवेंद्र डूडी ने दर्ज की है । अंडर ऑफिसर देवेंद्र डूडी का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए हुआ है यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह डूंगर महाविद्यालय के प्रथम कैडेट है। प्राचार्य डॉ. इंदर सिंह राजपुरोहित ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डूंगर महाविद्यालय के एनसीसी कंपनी का कैडेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए चयनित हुआ है। राजकीय डूंगर महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉक्टर श्वेता नेहरा ने बताया कि यह प्रोग्राम भारत के मित्र देशों के साथ भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के आदान-प्रदान के लिए यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष एनसीसी कैडेट्स के लिए किया जाता है इस कार्यक्रम हेतु चयन गणतंत्र दिवस की परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं कठिन चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाता है। अंडर ऑफिसर देवेंद्र डूडी का चयन वियतनाम जाने के लिए हुआ है।

Author