Trending Now












बीकानेर,बीकानेर शहर में अब 551 किमी नई पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाएगी। खासकर पुरानी पाइप लाइन को बदलने के साथ ही जरूरतमंद इलाकों में नई लाइन डालने का काम किया जाएगा।इसमें जयपुर रोड स्थित नई कॉलोनियों से लेकर पवनपुरी, जेएनवीसी आदि क्षेत्र शामिल हैं। सर्वे अंतिम चरण में है और दिसंबर के पहले पखवाड़े में पूरा हो जाएगा। जितना सर्वे हो चुका है, इसी माह से ही काम शुरू हो जाएगा। उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां अभी नई सड़क का निर्माण होना बाकी है।

ताकि सड़क बनते ही उखाड़नी न पड़े। शहर में अगले 25 साल तक पेयजल व्यवस्था की इस प्रक्रिया में 15 नई टंकियां यानी ओवर हेड पानी की टंकियां भी बनाई जाएंगी। इनमें से पटेल नगर और सैटेलाइट समेत चार जगहों पर टंकियों का काम शुरू हो गया है. पाइपलाइन और टैंक परियोजना की लागत करीब 225 करोड़ रुपये है। पीएचईडी एक्सईएन विजय वर्मा के मुताबिक सर्वे पूरा कर दिसंबर में ही काम शुरू करने की योजना है और एक साल में पाइप लाइन-टैंक का काम हो जाना चाहिए। साथ ही पेयजल आपूर्ति के लिए बनाए जा रहे दो रिजर्व तारों का काम भी चल रहा है। ऐसे में दो साल में शहर में पेयजल का नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा।

यहां 15 टैंक बनाए जाएंगे
पूगल फांटा, जूनागढ़, नयाशहर, जवाहर नगर, करणी सिंह स्टेडियम, रतन बिहारी मंदिर, सैटेलाइट अस्पताल, कर्मचारी आवासीय कॉलोनियां, जेलवेल, धरणीधर स्टेडियम, जेलवेल-2, गपेश्वर बस्ती, गगगेट, चौधरी कॉलोनी, पटेल नगर।

Author