बीकानेर,ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज मंत्री रमेश मीणा रविवार को बीकानेर दो दिवसीय दौरे पर थे,रविवार बीकानेर के नजदीक ग्राम पंचायत रायसर के नवनिर्मित पंचायत भवन का उदघाटन शाम 4 बजे किया। उसके बाद उनको देशनोक जाना था इस बीच ग्राम विकास अधिकारी यूनियन बीकानेर ने भी अपने विभाग के मंत्री का स्वागत करने का मन बनाया,ओर जयपुर -जोधपुर बाईपास पर मंत्री मीणा की गाड़ी को रुकवाकर साफा,बुके देकर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया व मंत्री रमेश मीणा जिंदाबाद,पंचायतराज मंत्री जिंदाबाद,ग्राम विकास अधिकारी यूनियन जिंदाबाद के नारों से आसमान गुंजायमान हो गया,मंत्री जी को पता नहीं था लेकिन रायसर में उनके निजी सहायक व प्रोटोकॉल अधिकारी को यूनियन द्वारा पूर्व सूचना दे दी गई थी,मंत्री जी स्वागत से गदगद हो गए,कम संख्या देखकर बोले यहां कैसे तो ग्राम विकास अधिकारियों ने कहा की साब पंचायत समिति के आगे का कार्यक्रम था,फिर पता चला कि आप बाईपास होकर देशनोक करनी माता जी के दर्शन के लिए जा रहे हो अचानक व नजदीकी पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी आये है, ताकि आपका स्वागत कर सकें, बाकी साथी पंचायत मुख्यालयों पर है इतनी देर में हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ज्यादा बात नहीं हो सकी,लेकिन मंत्री जी गाड़ी में बैठते बैठते मुस्कराकर चल दिये।
स्वागत करने वालों में किशन स्वामी,भागीरथ आचार्य,फलक शेर भाटी,अशोक खीचड़,राम निवास सिंवल, मनोज जोशी,संदीप यादव,विकास चौधरी विकास श्रीमाली