Trending Now












बीकानेर,बीकानेर शहर के विभिन्न कैफे में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के दल ने औचक कार्यवाही की है। बुधवार शाम मॉडर्न मार्केट के पास अग्रसेन सर्किल स्थित हवाना कैफे में चल रहे हुक्का बार पर कार्यवाही की गई। अवैध रूप से हुक्का पीते हुए युवाओं को समझाईश कर भेजा गया। उपयोग किए जा रहै हुक्के व फ्लेवर जप्त किए गए। इस पर नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जाएगी । डॉ नीरज के पवन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक अथवा व्यवसायिक रूप से किसी भी स्थान पर हुक्का बार का संचालन अवैध है। इसे किसी भी रूप में चलने नहीं दिया जाएगा। जहां से भी शिकायत प्राप्त होगी वहां तत्काल कार्यवाही की जाएगी। पास ही म्यूजिक विज़न गिफ्ट शॉप में भी निरीक्षण किया गया जहां विभिन्न तंबाकू फ्लेवर विक्रय के लिए रखे थे उसे भी जब्त कर लिया गया। बोथरा कंपलेक्स के बेसमेंट में स्थित एक कैफे में भी एक पुराना हुक्का पड़ा मिला उसे जब्त किया गया। इसके अलावा जेएनवी कॉलोनी में कैफे जलसा व केबीसी का निरीक्षण किया गया परंतु वहां हुक्का बार संचालित नहीं पाया गया। व्यवसायी के अनुसार पूर्व में हुई कार्यवाहियों के बाद में उनके द्वारा यह कार्य बंद किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला प्रकोष्ठ प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा शहरी क्षेत्र के विभिन्न कैफे की रेकी की गई तथा एक साथ सभी स्थानों पर विभिन्न टीमें बनाकर कार्यवाही को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर पूरे माह विभिन्न गतिविधियां व कार्यवाहियां संचालित की जाएंगी। कार्यवाही में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के कमल पुरोहित व देवीदान सिंह चारण अहम भूमिका में रहे।

Author