Trending Now

बीकानेर,दंतोर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दंतौर में सोमवार को कनिष्ठ सहायक सुरेश दान चरण का विदाई सम्मान समारोह रखा गया
पिछले 4 वर्षों से विद्यालय में उत्कर्ष सेवा देने वाले सुरेश दान चारण का जूनियर अकाउंटेंट के पद पर चयन होने के बाद विद्यालय परिवार द्वारा उनका विदाई सम्मान रखा गया इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास गजराज ने साफा पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर के भामाशाह व समाजसेवी रामेश्वर लाल बिश्नोई ने सभी विद्यालय स्टाफ को उत्कृष्ट कार्य करने एवं विद्यालय विकास में निरंतर प्रगति करने पर डायरी देकर सम्मान किया गया समस्त विद्यालय स्टाफ ने सुरेश दान चारण को विश्व प्रसिद्ध मां करणी की बड़ी पेंटिंग भेंट की सुरेश दान चारण ने कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बालक बालिकाओं को मिष्ठान वितरण किया कार्यक्रम में एक पल ऐसा भी आया जब समस्त विद्यालय स्टाफ है की आंखे नम हुई अपने प्रिय साथी के लिए लेकिन खुशी भी अपार थीं बड़ों ने आशीर्वाद एवं छोटो ने स्नेह प्रदान करते हुए कहा कि आप निरंतर से प्रकार जीवन में प्रगति करते रहे

Author