
बीकानेर,भारत तिब्बत सहयोग कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु सतत् प्रयत्नशील है और इसीलिए “तिब्बत की आजादी भारत की सुरक्षा” के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु कार्यरत है इसी दृष्टिकोण से मंच के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र प्रसाद के निर्देशानुसार जोधपुर प्रांत की बीकानेर नगर की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मंच के बीकानेर जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी ने युवा विभाग के जिलाध्यक्ष मुकेश बन की अनुशंसा पर बीकानेर के सुरेश छींपा को युवा विभाग के जिला मंत्री का दायित्व प्रदान किया है ताकि कार्य को द्रुत गति से आगे बढ़ाया जा सके| मंच की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य, सहसंयोजक प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ ने सुरेश छींपा को नव दायित्व प्रदान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।