
बीकानेर,आज पीबीएम हेल्प कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सिह राजपुरोहित ने अपने कार्यालय मै मिटिंग रखी मिटिंग मै सुरेंद्र सिह राजपुरोहित ने कहा की बीकानेर मै भाजपा और कोग्रेस पार्टी दोनों ही सता आते ही मदहोश होकर बीकानेर की जनता को भुल जाती जिसके काफी उदाहरण मौजूद है आज पीबीएम अस्पताल को देख लो लाखों रुपये का रोज भ्रष्टाचार होने के बाद भी भ्रष्टाचार करने वाले लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं होना उदाहरण है शहर की रेलवे फाटक समस्या हर चुनाव में याद आती है फिर भुल जाते हैं ऐसे अनेक मुदो को लेकर मै इस बार बीकानेर पुर्व और पश्चिम दोनों विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरुगा क्योंकि कोरोना काल में जनता रसोई का संचालन कर करीब 6000 हजार परिवारों को राशन पहुचाया इसके साथ करीब 76 दिनो तक रोज के करीब 5 हजार लोगों को भोजन बनाकर उपलब्ध करवाया सेनेटाइजर मास्क वितरण किये इसके साथ ही आज तक हमने रोजगार के लिए करीब 1600 गरीब परिवार की महिलाओं को शिलाई मशिने भेट की पीबीएम अस्पताल में हमेशा तत्पर रहता हूँ आज मे मेरे और मेरी टीम के कार्य को लेकर इस बार जनता के बीच पुर्व और पश्चिम दोनों विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड रहा हूँ