
बीकानेर,गौशाला कमेटी ने बताया कि आदरणीय सूरजमाल सिंह नीमराना बीकानेर जिले की समस्त गौशालाओं का मार्गदर्शन करते हैं समय-समय पर गौशालाओं के अनुदान से लेकर गौशालाओं के विकास हेतु हमेशा सक्रिय रहते हैं आपका बहुत ही बड़ा सहयोग समस्त गौशालाओं को मिल रहा है ऐसे में आज आपके जन्मदिन पर कोटासर की श्री करणी गौशाला में गौ माताओं को एक कढ़ाई मूंग चूरी का भंडारा समर्पित कर आपका जन्मदिन मनाया आपको जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आपकी दीर्घायु की कामना करते हैं।
~~~~~~~~~~~~~~~~
कोटासर की श्री करणी गोशाला में आज अमलीका एकादशी पर दानदाताओं ने की गौ सेवा एवं पक्षी सेवा।
आज अमलीका एकादशी के पुनीत अवसर पर सेठ गणेशमल राठी श्री डूंगरगढ़ हाल गुवाहाटी ने एक बाजरी कटा पक्षियों के लिए चुगा समर्पित किया। मुंबई प्रवासी राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर ने एवं पुणे प्रवासी राजेंद्र प्रसाद सोनी दुलचासर ने सामूहिक एक कड़ाई मुंगचूरी भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर पुण्य अर्जित किया ।दुलचासर के रामेश्वर लाल सुथार ने गौ माताओं को गुड़ की सेवा समर्पित की सांवतसर के मनीराम के परिवार ने गुड़ का लगाया भोग परिवार के लिए की मंगल कामना गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों का जताया आभार।