बीकानेर,पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए बम विस्फोट में 25 दिसंबर को चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई है। 23 दिसंबर को हुए विस्फोट में गगनदीप नाम का जो व्यक्ति मारा गया, वही बम को प्लांट कर रहा था। गगनदीप पंजाब पुलिस का बर्खास्त हैड कांस्टेबल तो है ही साथ खालिस्तान समर्थक बब्बर खालसा इंटरनेशनल से भी लिंक है। यह समूह पाकिस्तान से हैंडिल होता है। यानी लुधियाना बम ब्लास्ट एक सोची समझी साजिश है। 24 दिसंबर को ही पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कपूरथला गुरुद्वारे में बेअदबी नहीं हुई थी। यहां एक युवक की मौत के मामले में गुरुद्वारे से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब में इन दिनों जो कुछ भी घटित हो रहा है, उसका खामियाजा चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को ही उठाना पड़ रहा है। चन्नी इस समय चारों तरफ से घिरे हुए है। सब जानते हैं कि किसान आंदोलन को सबसे ज्यादा हवा कांग्रेस ने ही दी थी। जब सुरक्षा एजेंसियों ने किसान आंदोलन में खालिस्तान समर्थकों के घुसपैठ की बात कही तो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की ओर से कहा गया कि किसानों को खालिस्तानी बताया जा रहा है। दिल्ली की सीमाओं पर नेशनल हाईवे पर पक्के मकान बनाकर कब्जा करने वाले सभी लोगों को विपक्षी दल किसान मान रहे थे। सब जानते हैं कि गत 26 जनवरी को भी अराजकतत्वों ने किसान आंदोलन की आड़ में दिल्ली के लाल किले पर उपद्रव किया था। तब कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल ऐसे किसानों की हौसला अफजाई कर रहे थे। तब विपक्षी दलों ने अराजकतत्वों की निंदा नहीं की। गांधी परिवार और विपक्षी दल माने या नहीं, लेकिन किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तान के समर्थक सक्रिय रहे। तब भले ही कांग्रेस ने ऐसे तत्वों को केंद्र सरकार के खिलाफ इस्तेमाल किया, लेकिन आज वो ही तत्व पंजाब में चरण जीत सिंह चन्नी की सरकार के लिए मुसीबत बने हुए हैं। यह तब हो रहा है जब पंजाब में तीन माह बाद ही विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनाव में हर राजनीतिक दल अपनी अपनी ढपली बजा रहा है और खालिस्तान के समर्थक बम विस्फोट कर रहे हैं। यदि सत्ता के लालची नेताओं का यही रवैया रहा तो अराजकतत्व चुनाव में अपनी स्थिति और मजबूत कर लेंगे। पंजाब में आतंकवाद को समाप्त करवाने में कांग्रेस ने तो बड़ी कीमत चुकाई है। यदि अब कांग्रेस गंभीरता नहीं दिखाएगी तो पंजाब के हालात और बिगड़ेंगे। राजनीतिक दलों की यह जिम्मेदारी है कि वह चुनाव से ज्यादा पंजाब में अमन चैन को महत्त्व दें। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के हालात पूरी ईमानदारी के साथ देश के सामने रखने चाहिए। राजनीति की वजह से चन्नी को ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे देश कमजोर होता हो।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक