Trending Now












बीकानेर,पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के अनशन में शामिल होने के लिए बीकानेर से कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक भी जयपुर पहुंच गए हैं. ये लोग सचिन पायलट के साथ अनशन में शामिल हुए हैं.

सचिन पायलट की तरह ये कार्यकर्ता भी कांग्रेस पार्टी को सीधा संकेत दे रहे हैं कि उन्हें सत्ता में उनका वाजिब हिस्सा नहीं मिला है. अगर सचिन पार्टी लाइन से हटकर कोई फैसला लेते हैं तो सचिन के साथ ये कार्यकर्ता भी नजर आएंगे. बीकानेर से सचिन के साथ देखे गए कार्यकर्ताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष सुशीला सीवर व विप्र बोर्ड सदस्य राजकुमार किराडू व युवा नेता अरुण व्यास शामिल हैं.

सोमवार शाम सचिन पायलट समर्थक बीकानेर के जस्सूसर गेट पर जमा हो गए। यहां से बस में जयपुर के लिए रवाना हुए। पूर्व जिलाध्यक्ष सुशीला सीवर को सचिन के समर्थन में सबसे बड़ी नेता के तौर पर देखा जा रहा था. सीवर पहले कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के समर्थन से जिलाध्यक्ष बनी थीं, लेकिन अब वह अपने स्तर पर सचिन पायलट का समर्थन करती दिख रही हैं. इसके अलावा हाल ही में विप्र से जुड़े एक सरकारी तंत्र के सदस्य बने राजकुमार किराडू भी सचिन पायलट के समर्थन में खुलकर आ गए हैं. किराडू प्रथम शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. वह कल्ला के समर्थक रहे हैं। पिछले चुनाव में पहले उनका विरोध किया था और बाद में सभा कर कल्ला का समर्थन किया था। अब वे भी मौजूदा व्यवस्था से नाराज नजर आ रहे हैं। इसी तरह यूथ कांग्रेस नेता अरुण व्यास भी कोई बड़ा पद नहीं मिलने से नाराज हैं। सचिन पायलट के साथ अरुण व्यास भी खुलकर हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता के तौर पर काम करने वाले प्रह्लाद सिंह मार्शल भी जस्सूसर गेट पहुंचे. वे जयपुर के लिए रवाना भी हो गए। इनके अलावा कांग्रेस के कई नेता अशोक गहलोत सरकार से नाराज होकर सचिन के साथ खड़े हैं.

Author