
बीकानेर वार्ड नंबर 53 भुट्टो का वास में काफी समय से सीवरेज से और पेयजल में सीवरेज के पानी की मिलावट के कारण मोहल्ले में बीमारियां फैलने का खतरा है ।
लोद रा ने कहा की वार्ड नंबर 53 भुट्टो का वास मैं काफी समय से लोगों में आक्रोश का माहौल है इसलिए काफी समय से दूषित पेयजल के कारण लोगों में उल्टी दस्त के मरीज बढ़ रहे हैं ।
जिला कलेक्टर महोदय को email और एक्स ई एन दत्ता को फोन कर सूचना दी गई तथा त्वरित कार्रवाई की मांग की शहर कांग्रेस सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने चिंता जाहिर की वार्ड में दूषित पेयजल की सप्लाई तथा वार्ड में लो प्रेशर के कारण लोग पानी भरने में दिक्कतें आ रही है ।
इसके कारण वार्ड के निवासियों में आक्रोश का माहौल है । इस संबंध में अधिकारियों का घेराव कर ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा