

बीकानेर,हाल ही में हनुमानगढ़ से ट्रासफर होकर बीकानेर आए पुलिस निरीक्षक भूप सिंह सारण को जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बज्जू थाने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। इससे पहले यहां थानाधिकारी के रूप में बलवंतराय कार्यरत थे। जिनको एसपी ने लाइन पुलिस लगाया हैं।