Trending Now




बीकानेर,जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने जिले में सड़क हादसों की रोकथाम के लिये प्रभावी कदम उठाने और दिवाली के मौके पर जुआरियों पर प्रभावी शिंकजा कसने के निर्देश दिये है। शुक्रवार को सदर थाना सभागार में आयोजित क्राईम मिटिंग में उन्होंने सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईवे पर चेकिंग बढ़ाओ, तेजगति, क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं बिना हेलमेट वालों के खिलाफ अधिकाधिक कार्रवाई करें। पुलिस का उद्देश्य आमजन की जान बचाना है। मिटिंग में उन्होने कानून व्यवस्था और अपराधों की समीक्षा करते हुए कहा कि दिवाली पर किसी सूरत में जुएबाजी नहीं चलनी चाहिए है। इसके लिये जुआरियों के ठिकानों का पता लगाने के लिये मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया जाये और जहां कहीं भी जुएबाजी चल रही है, वहां प्रभावी कार्यवाही जाये। जानकारी में रहे कि बीकानेर में दिवाली पर बंपर जुएबाजी होती है और खुलेआम फड़ लगते है। इतना ही नहीं जुआरियों के कई ठिकाने तो त्यौहारी सीजन शुरू होने के साथ ही गुलजार हो गये है। मिटिंग में एसपी ने कहा कि त्यौहारी मौके पर शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रभावी कदम उठाये जाये। बाजारों में भीड़ के नियंत्रण और ट्रेफिक व्यवस्था सुगम रखने के लिये विशेष बंदोबश्त किये जाये। उन्होने जिले में नकजबनी और मोबाईल झपटमारी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि इन घटनाओं पर नियंत्रण के लिये गश्त व्यवस्था को मजबूत किया जाये। त्यौहारी मौके पर अशांति और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की जाये। मिटिंग में एएसपी सिटी अमित कुमार बुढ़ानिया,एएसपी ग्रामीण सुनिल कुमार,सीओ सिटी दीपचंद सहारण,सीओं सदर पवन कुमार भदौरिया समेत जिला पुलिस के तमाम थाना प्रभारी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने जिले में बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर चिंता जताई।

क्राइम मीटिंग में पहली बार जिले के अभियोजन अधिकारी एवं लोक अभियोजकों को बुलाया गया। पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि अभियोजन अधिकारियों एवं लोक अभियोजकों से क्राइम को कंट्रोल करने एवं अपराधियों को शीघ्र और सख्त सजा मिल सके इसके लिए कार्य को बेहतर करने संबंधी सुझाव मांगे गए। उन्होंने कहा कि अभियोजन अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने से अनुसंधान में सहयोग मिलेगा। पुलिस अधीक्षक ने थानों में पेंडिंग मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेंडिंग मामलों से पुलिस की साख पर प्रश्नचिन्ह लगता है। पेंडिंग मामलों में जो कमियां है, उन्हें शीघ्र पूरा कर चालान पेश करें। महिला, बालिकाओं व बच्चों पर होने वाले अत्याचार संबंधी मामलों को प्राथमिकता से लेकर निबटाएं। एसपी ने कहा कि दीपावली के त्योहार के मौके पर शहरी व तहसील मुख्यालय क्षेत्रों में पुलिस विशेष सुरक्षा बंदोबश्त करें। जिले में चोरी की वारदातें भी बढ़ रही है। थाने टीमें बनाकर चोरी की वारदातों का खुलासा करें। सभी थाने एक-दूसरे से समन्वय बनाकर काम करें। दीपावली के मद्देनजर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें।

Author