Trending Now




बीकानेर,राजस्थान में गर्मी के कारण शहरों-गांवों में कर्फ्यू जैसे हालात हो गए हैं। दोपहर 12 बजे से सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगता है। 45 डिग्री तापमान में टॉर्चर करने वाली गर्मी में लोगों के साथ ही पशु-पक्षियों का जनजीवन प्रभावित होने लगा है। गंगानगर में लगातार दूसरे दिन तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। जयपुर में रविवार की रात सबसे गर्म रही। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड हुआ।*_

_बढ़ती गर्मी के कारण स्टैच्यू सर्किल, जेएलएन मार्ग समेत कई जगहों पर दिन में गाड़ियां और आने-जाने वालों की संख्या बहुत कम हो गई है। जयपुर में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जयपुर के अलावा आज गंगानगर, चूरू, जोधपुर, बीकानेर, धौलपुर, टोंक, हनुमानगढ़, अलवर, करौली समेत तमाम शहरों में गर्मी से राहत नहीं मिल रही। दिन में हवाओं ने खूब झुलसाया। आज 7 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उदयपुर शहर को छोड़कर शेष सभी जगह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।_

_*रात में भी राहत नहीं*_
_राजस्थान में अब दिन के साथ-साथ रात भी गर्म होने लगी है। जयपुर में रविवार रात इस सीजन की सबसे गर्म रात रही। अब दिन के साथ ही रात में भी हल्की गर्म हवाएं चलने लगी हैं। जयपुर के अलावा कोटा, फलौदी और बांसवाड़ा में रात का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।_

_*16 अप्रैल तक राहत के कोई आसार नहीं*_

_जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो गर्मी की ये स्थिति अगले 5 दिन तक ऐसी ही बनी रह सकती है। भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर समेत कई जगह अगले कुछ दिन गर्म हवाएं चलेंगी। कई शहरों में औसत तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है।

*प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान*_

शहर अधिकतम न्यूनतम_
अजमेर 41.5 26
भीलवाड़ा 41.4 19.3
अलवर 44.1 20.3
जयपुर 41.6 29.6
पिलानी 44.6 23.2
सीकर 41.7 25
कोटा 43.7 28
उदयपुर 39.4 23.2
बाड़मेर 42.1 26.8
जैसलमेर 42 26.4
जोधपुर 41 24.8
बीकानेर 43 26.7
चूरू 44.2 22.5
श्रीगंगानगर 45.5 23.8
धौलपुर 44.4 23.8
नागौर 42.4 24.2
फलौदी 43 28.4
टोंक 44.1 26.7
बारां 43.8 19.1
चित्तौड़गढ़ 41.1 18
डूंगरपुर 40.7 24.7
हनुमानगढ़ 44.5 19.2
जालोर 41.7 24.3
सिरोही 40.6 24.8
करौली 44.4 19.1
बांसवाड़ा 41 28

Author