










बीकानेर,कोचिंग स्तर की शिक्षा के साथ संस्कारों की पाठशाला बना जेएमके पब्लिक स्कूल जेएमके पब्लिक स्कूल में आयोजित समर कैंप (11 जून से 18 जून) का समापन समारोह रविवार, 22 जून की शाम को रंगारंग प्रस्तुतियों और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिंथेसिस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक श्री जेठमल जी सुथार उपस्थित रहे।
सीईओ कनिका बजाज ने जानकारी दी कि,इस समर कैंप में बच्चों ने Art & Craft, Drawing, Calligraphy, Handwriting Improvement, Dance, Karate एवं Abacus जैसी रचनात्मक और बौद्धिक गतिविधियों में भाग लिया। इन गतिविधियों ने छात्रों की एकाग्रता, रचनात्मकता, आत्म-अभिव्यक्ति और आत्मरक्षा के गुणों को विकसित किया।
विशेष आकर्षण के रूप में बच्चों की ड्रॉइंग और आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे अभिभावकों व अतिथियों ने सराहा। रंगों और कल्पनाओं से सजी इस प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा और मेहनत झलकती रही।
प्राचार्या भावना गोस्वामी ने कहा कि “हमारा लक्ष्य बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि व्यवहारिक जीवन के लिए जरूरी कौशल और आत्मविश्वास भी देना है।”
JMK पब्लिक स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए 25 जून 2025 से Nursery से कक्षा XII तक एडमिशन शुरू हो गए है| कक्षा 6th से 10th का नया फेज 25 जून से प्रारंभ व कक्षा नर्सरी से 5th के नए बैच 1 जुलाई से शुरू हो रहे है।।
