बीकानेर,सुल्तानसिंह राठौड़ मूलतः बम्बू ग्राम के निवासी है जो बीदासर तहसील में आता है एवं तेहनदेसर ग्राम के पास है जो कि बीकानेर सम्भाग के अंर्तगत आता है।
क्षत्रिय सभा सम्भागीय प्रवक्ता डूंगरसिंह तेहनदेसर ने अवगत करवाया की गत दिनों गुजरात प्रान्त के वलसाड़ में भारी वर्षात से बाढ़ के हालात होकर विकट स्थिति हो गई थी ऐसे में तटरक्षक दल ने मोर्चा संभाला जिसमें बीकानेर सम्भाग के सुल्तानसिंह राठौड़ ने 16 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू कर अपनी जान पर खेलकर बचाया, राठौड़ के इस साहसिक कार्य की लोग दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे है साथ ही सुल्तान ने बीकानेर सम्भाग को गर्व करने का अवसर दिया जिसको लेकर लोग हर्षित है।
सुल्तानसिंह राठौड़ के साहसिक कार्य की पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी, विधानसभा में उपनेता राजेन्द्रसिंह राठौड़, चुरू सांसद राहुल कस्वा, बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधानसभा रामेश्वर डूडी, पूर्व प्रधान कोलायत जयवीरसिंह भाटी, भाजपा नेता सुरेंद्रसिंह शेखावत, किसान नेता महिपाल सारस्वत, एड अशोक कुमार भाटी, क्षत्रिय सभा अध्यक्ष केपी सिंह सिसोदिया, जाट महासभा अध्यक्ष भोमराज गाट, पूर्व प्रधान बीकानेर राधा देवी सियाग सांडवा पलाना, कर्नल हेमसिंह मंड्रेला, एड विजेन्द्रसिंह गीगासर, एड विक्रमसिंह नापासर, विक्रमसिंह सांडवा, जुगलसिंह बेलासर, गजेन्द्रसिंह राठौड़, रामसिंह चरकडा सहित कई लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।