
बीकानेर,न गंगा,ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के दुर्गम ऊंचे स्थान सुहासिनी की ज़िद और जूनून को कमजोर कर पाये न ही ऐसे स्थानों पर प्राणवायु-ऑक्सीजन की कमी सुहासिनी के सफर में बाधक बन सकी । जोखिम लेने और लक्ष्य हासिल करने में अपने पूज्य पिता मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नक्शे कदम पर चल रही राजस्थान की लाड़ली सुहासिनी ने पहली ही कोशिश में पूरी यात्रा कर एक नया कीर्तिमान कायम कर दिया । ऐसा करने वाली वह पहली महिला है और लक्ष्य हासिल करने की ज़िद का एक अनूठा उदाहरण ।