बीकानेर,शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता और बीकानेर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, किशन सांखला का आकस्मिक निधन हो गया, जिससे बीकानेर की कानूनी बिरादरी में शोक की लहर दौड़ गई है। सांखला अपने पूरे जीवन में न्याय, ईमानदारी और निष्ठा के प्रतीक रहे। उनके निधन से बीकानेर के विधिक क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
किशन सांखला का कानूनी करियर बेहद प्रभावशाली और प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने अपने जीवन में सैकड़ों लोगों को न्याय दिलाया और अपनी कार्यशैली, सादगी, और विनम्रता के चलते अधिवक्ता समाज में एक आदर्श स्थान प्राप्त किया। वे हमेशा अपने साथियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहे और उन्हें एक सच्चे मार्गदर्शक के रूप में जाना गया। उनकी सादगी और सेवा भाव ने उन्हें न केवल कानूनी बिरादरी बल्कि समाज के हर वर्ग में आदरनीय बना दिया।
उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 9 बजे उनके निवास स्थान, हसनैन चेरिटेबल ट्रस्ट, सर्वोदय बस्ती रोड के पास से प्रारंभ होगी और माली समाज श्मशान भूमि, सुजानदेसर में संपन्न होगी। उनके निधन पर उनके पुत्र, कौशल सांखला (एडवोकेट), परिवार के अन्य सदस्य, मित्रगण, बीकानेर की कानूनी बिरादरी, बीकानेर माली समाज, साँखला परिवार के सदस्यों के साथ-साथ शहर के कई राजनेताओं और सामाजिक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुखद घड़ी में बीकानेर का संपूर्ण विधिक समुदाय उनके परिवार के साथ खड़ा है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे किशन सांखला की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति दें।