Trending Now




बीकानेर, बीकानेर में शनिवार को सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे। दोपहर होते-होते अचानक बदले मौसम के बीच तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरु हो गयी।

हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश भी हुई। हालांकि सुबह बादलों की वजह से मौसम ठंडा रहा। बादलों की आवाजाही से शनिवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गयी।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में थंडरस्टॉर्म के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की सम्भावना है। उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, उदयपुर अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिन कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में 4 मार्च, 6 मार्च व 7 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश होने की भी संभावना है। राज्य के उत्तरी भागों में अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यत शुष्क बना रहेगा।

Author