Trending Now




बीकानेर,विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ सह शैक्षिक गतिविधियां खासी अहम मानी जातीं हैँ। इसी को लेकर राज्य सरकार के निर्देश पर राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर राजस्थान के निर्देश पर बीकानेर ज़िले में मदरसा खेल महोत्सव 2024 उमंग का आयोजन किया गया । मदरसा राष्ट्रीय एकता उत्थान ,सुभाषपुरा के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय आयोजन में आज मदरसा के सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपनी भागीदारी निभाई । प्रधानाध्यापिका हमशीदा ने बताया कि मदरसा खेल महोत्सव 2024 उमंग में विद्यार्थियों ने स्पून रेस, फुटबॉल , 100 मीटर रेस, खो-खो , कबड्डी, रस्सा-कस्सी, म्यूजिकल चेयर गेम सहित कई खेल कूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । मदरसा राष्ट्रीय एकता उत्थान के शिक्षकों ने सभी खेल प्रतियोगिताओं की मॉनिटरिंग की ,वही तमाम प्रतियोगिता में करीब 70 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

मदरसा शिक्षा अनुदेशको ने ना केवल सुचारु रूप से प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया बल्कि सरकार से खेल प्रतियोगिताओं के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाने की भी गुहार भी लगाई , वहीं खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थी भी खासे उत्साहित नज़र आए । इस दौरान विजेता टीम को मदरसा अध्यक्ष हाजी जमालुदीन व सचिव हाजी शौकत अली ने ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया । इस मौके पर मदरसा शिक्षा अनुदेशक हमशीदा, नूरी तँवर, मोनिका पङिहार सहित विद्यार्थियों के अभिभावक व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Author