
बीकानेर,रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन रोटरी क्लब, सार्वजनिक निर्माण विभाग, एस.पी. मेडिकल कॉलेज, राजस्थान सड़क सुरक्षा समिति एवं बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता फैलाना तथा हेलमेट उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा।
इस अवसर पर छात्राओं एवं महिलाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजग करने के साथ-साथ विशेष रियायती दर पर ISI मार्क वाले Steelbird हेलमेट हेतु रजिस्ट्रेशन की सुविधा प्रदान की गई। एम.एस. कॉलेज की लगभग 70 छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया एवं हेलमेट हेतु पंजीकरण करवाया।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष रोट. दीनदयाल व्यास ने क्लब द्वारा संचालित प्रमुख स्थायी प्रकल्पों – रोटरी नानेश नेत्र चिकित्सालय, सुन्दर देवी चम्पा लाल डागा रोटरी डायलिसिस सेंटर एवं रोटरी स्किल डेवलपमेंट प्रकल्प – की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनसमूह को प्रदान की।
इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता संजू शेखावत, एस.पी. मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. एस. के. वर्मा, बीकानेर सड़क सुरक्षा समिति की विनोद शेखावत तथा RAC R.I. कविता पूनिया ने भी अपने विचार एवं संदेश साझा किए। सभी विशिष्टजनों ने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए समाज में उसकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।
इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन क्षेत्र में एक और शिविर का आयोजन किया गया, जहां 65 महिलाओं एवं छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। 16 जुलाई की सुबह, मेडिकल कॉलेज परिसर में भी इसी अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 170 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रकल्प संयोजक रोट. राजेश मुंजाल ने सभी रोटरी साथियों से आग्रह किया है कि वे अपनी परिजनों – महिलाओं एवं पुत्रियों – के लिए हेलमेट रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं। यह हेलमेट विशेष रियायती मूल्य ₹300/- (बाज़ार मूल्य ₹1200/-) पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस सफल आयोजन में रोटरी क्लब के रोट. दीपक बंसल, रोट. अरविंद सारस्वत, रोट. घनश्याम कोठारी, रोट. प्रवीण गुप्ता, रोट. मुकेश कुलरिया, रोट. राजेश मुंजाल एवं रोट. दीनदयाल व्यास ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
यह आयोजन न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायक रहा, बल्कि रोटरी क्लब बीकानेर की सामाजिक प्रतिबद्धता का भी सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है।