Trending Now


बीकानेर,बीकानेर के सिविल हवाई अड्डा बीकानेर पर आज शाम 5:00 बजे फुल स्केल इमरजेंसी मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस अभ्यास का नेतृत्व राजेंद्र सिंह बघेला, निदेशक, सिविल हवाई अड्डा बीकानेर द्वारा किया गया।

ड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपातकालीन स्थिति में उपलब्ध संसाधनों की तैयारियों को परखना एवं सभी संबंधित एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था।

इस अभ्यास में भारतीय विमानपतन प्राधिकरण (AAI), भारतीय वायुसेना (IAF) की फायर फाइटिंग CFT गाड़ियाँ, एम्बुलेंस, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, राज्य स्वास्थ्य विभाग, राज्य अग्निशमन सेवा, एयरलाइंस प्रतिनिधि, अस्पताल स्टाफ एवं अन्य संबंधित एजेंसियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

अभ्यास के दौरान एयरक्राफ्ट हादसे जैसी आपात स्थिति को दर्शाया गया और तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों को व्यावहारिक रूप से सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

निदेशक राजेंद्र सिंह बघेला ने सभी एजेंसियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभ्यास हवाई अड्डे की सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को और अधिक मजबूत बनाते हैं।

 

Author