Trending Now


 

 

बीकानेर, 29 से 31 अगस्त फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र, बीकानेर की बास्केटबॉल अकादमी के मैदान पर इंटर-अकादमी बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह आयोजन खेल परिषद की बास्केटबॉल कोच सुश्री निशी लिम्बा के मार्गदर्शन और देखरेख में संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने भाग लिया और खिलाड़ियों ने खेल भावना, उत्साह और उमंग से भरपूर प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांचित किया। हर मैच में खिलाड़ियों का जज़्बा देखने लायक था।

मैच के समापन अवसर पर विजेता टीम को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से नवाजा गया—
• बेस्ट प्लेयर : मानवेंद्र सिंह, नीलाधरी
• बेस्ट स्कोरर : मीत

इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस और मानसिक मजबूती के लिए आवश्यक हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी विकसित करते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में खेलों में भाग लेकर स्वस्थ भारत और सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दें।

यह आयोजन बीकानेर के खेल जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और यह संदेश दिया कि खेल ही वास्तविक फिटनेस और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं।

Author