
बीकानेर के नोखा से खबर,जिला अस्पताल में अब बड़े ऑपरेशन होने शुरू हुए,एक महिला मरीज़ के पित्त की थैली का सफल ऑपरेशन किया गया,बागड़ी अस्पताल में डॉ विनोद कुमार घोड़ेला, डॉ जयनारायण बिश्नोई, डॉ सुंदरलाल धारणिया ने किया सहयोग,पूर्व में ऐसे मरीज़ों के ऑपरेशन बीकानेर जिला मुख्यालय पर होते थे,नोखा में इस प्रकार की सुविधा शुरू होने से मरीज ओर परिजनों को मिली राहत, ऑपरेशन थियेटर में दानसिंह, आशु सिंह और सुरेश छीम्पा ने दी सेवाएं