Trending Now




बीकानेर.कोठारी मेडिकल एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट में दूरबीन द्वारा ब्रेन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया। संस्था के न्यूरो सर्जन डॉ. संजीव छाबड़ा ने बताया कि 35 वर्षीय मरीज हरविन्द्र सिंह के सिर में दर्द था एवं एक आंख से दिखाई देना बन्द हो गया। दूसरी आंख से भी धुंधला दिखने लगा व आंखों की पुतली पूर्णत: बन्द नहीं होती थी। मरीज ने कोठारी अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ. संजीव छाबड़ा से परामर्श लिया तथा एम.आर.आइ. करवाई। पता चला कि मरीज के सिर में ब्रेन ट्यूमर है। यह ट्यूमर उसकी पिट्यूटरी ग्रंथि में था। डॉ. छाबड़ा ने ऑपरेशन में नाक के रास्ते के द्वारा बिना किसी चीरे के दूरबीन द्वारा ब्रेन ट्यूमर को नाक के रास्ते से पूर्ण रूप से निकाल दिया। अगले ही दिन से मरीज को पूर्ण रूप से दोनों ही आंखों से दिखाई देने लगा। अब मरीज पूर्णत: स्वस्थ है। संस्था के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि कोठारी अस्पताल मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आर.जी.एच.एस. एवं सभी प्रकार के मेडिक्लेम सुविधा से अधिकृत अस्पताल है।

Author