Trending Now

 

बीकानेर,आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर द्वारा आयोजित “ग्लोबल पर्सपेक्टिव्स ऑन स्मार्ट एग्रीकल्चर: फ्रॉम प्रिसीजन फार्मिंग टू कम्युनिटी एम्पावरमेंट” पर चौथे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ।

इस दो दिवसीय सम्मेलन (27-28 फरवरी 2025) में कृषि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों, शिक्षाविदों, नीति निर्माताओं, और छात्रो ने भाग लिया। इस दौरान स्मार्ट कृषि, प्रिसीजन फार्मिंग, डिजिटल टेक्नोलॉजी और सामुदायिक सशक्तिकरण पर गहन चर्चा की गई।

सम्मेलन में विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकों के उपयोग से कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सकता है। वक्ताओं ने फसल उत्पादन बढ़ाने, जल प्रबंधन को सशक्त बनाने और किसानों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने पर जोर दिया।

वालेडिक्टरी फंक्शन में सम्मेलन अध्यक्ष डॉ बी डी शर्मा ने बताया की सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य स्मार्ट कृषि के माध्यम से स्थायी और समावेशी विकास को बढ़ावा देना था।

सम्मेलन सह-अध्यक्ष डॉ गजानंद मोदी ने सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन पर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया की सम्मेलन में विभिन्न वक्ताओं ने कृषि उत्पादन बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और किसानों की आय को सुधारने के लिए स्मार्ट समाधानों पर चर्चा की और ।

सम्मेलन आयोजन सचिव डॉ रवि किशन सोनी ने सम्मेलन ब्रीफिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया की दो दिवसीय सम्मेलन में तीन टेक्निकल सेशन का आयोजन किया गया जिसमे 350 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया और 120 प्रतिभागियों ने अपने रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये

सम्मेलन के अंत में आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह सम्मेलन वैश्विक कृषि सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Author