बीकानेर,आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र संबंद्ध सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में मरीज खुर्शीद के चिंरजीवी योजना के अंतर्गत आहार नली का सफल ऑपरेशन डॉ. संदीप गुप्ता द्वारा किया गया है। 47 वर्षीय खुर्शीद का खाना पीना पूर्णत बंद हो चुका था, साथ ही मरीज का वजन लगातार गिरता जा रहा था। वरिष्ठ आचार्य एवं कैंसर सर्जन डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि मरीज का पहले से कीमोथैरेपी उपचार जारी है, इससे शुरूआत में मरीज को थोडा फायदा हुआ लेकिन बाद में खाना पीना पूर्णत बंद होने लगा। जांच कराने पर पता चला की मरीज की आहार नली के निचले हिस्से मे बड़ी गांठ बन चुकी है एवं आहार नली का रस्ता पूर्णत बंद हो चुका है। ऐसे मे सभी जांचे करवाने के बाद मरीज के ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि डॉ. गुप्ता की टीम ने करीब सात घंटे तक जटील ऑपरेशन करके सफलता अर्जित की। डॉ. संदीप गुप्ता के मुताबिक ऑपरेशन काफी जटिल था, इसोफेगस के निचले हिस्से में बड़ी गांठ थी जो डायाफ्राम एवं फेफडे के निचले हिस्से से जुड़ चुकी थी। मरीज के पूरे इसोफेगस को डायाफ्राम के हिस्से के साथ, फेफडे, लीवर, मुख्य धमनी, हार्ट से अलग करके पूर्णतः सफलतापूर्वक निकाला गया।
उल्लेखनीय है की पीबीएम अस्पताल में अब तक करीब 60 से ज्यादा इसोफेजेक्टोमी के सफल ऑपरेशन किये जा चुके है जिसमें राजस्थान, पंजाब, यूपी, हरियाणा के मरीज शामिल है।
आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ. एच.एस. कुमार ने बताया कि राजस्थान का एक मात्र क्षेत्रीय कैंसर सेंटर है जहां कैंसर के सभी बड़ें ऑपरेशन चिंरजीवी तथा आरजीएचएस योजना के तहत पूर्णतया निःशुल्क किये जाते है।
*ये रहे डॉ. संदीप गुप्ता की टीम में शामिल*
डॉ. सोनाली धवन, डॉ. अनिशा, डॉ. पीयूष, डॉ. विनय, डॉ. शिवा, डॉ. ऋचा , नर्सिंग स्टाफ महेन्द्र, संजय, अभिलाषा, ओटी स्टाफ संतोष तंवर, कृष्णा स्वामी व संजय बाबू आदि ने इस ज जटील ऑपरेशन के तहत अपना सहयोग प्रदान किया।