Trending Now












बीकानेर,जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की वरिष्ठ साध्वी प्रज्ञा भारती, महामांगलिक प्रदात्री चन्द्रप्रभा की शिष्या बीकानेर मूल की साध्वीश्री प्रभंजनाश्री, व सुव्रताश्री साध्वीश्री चिद्यशा, कलानिधि, श्रद्धानिधि व नूतन साध्वीश्री कृतार्थ निधिश्रीजी के नेतृत्व में मंगलवार को रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में चैत्र पूर्णिमा देव, पंच परमेष्ठि तथा श्री सिद्धाचल तीर्थ का वंदन पूजन अनेक धार्मिक क्रियाओं के साथ किया गया।
श्री सुगनजी महाराज का उपासरा ट्रस्ट के मंत्री रतन लाल नाहटा ने बताया कि अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने उपवास, एकासना, सामयिक व प्रतिक्रमण के साथ हिस्सा लिया। भगवान आदिनाथ व उनके सिद्धाचल तीर्थराज का स्तवन, चैत्यवंदन, स्तुति भावों से की। प्रतीक रूप में उपासरे में प्रतिष्ठित भगवान आदिनाथ के सिंहासन व श्री सिद्ध गिरीवर के चारों ओर 150-150 परिक्रमा भजनों ’’चैत्री पूनम पर्व में पंचकोटी मुनिनाथ’’ भगवान आदिश्वर नमो, नमो, श्री सिद्धाचल गिरि ने नमो-नमो ’’ के माध्यम से भावक भव्यात्म दर्शन, वंदन, स्पर्शन किया। श्रावक-श्राविकाओं ने अक्षत चावल से 150-150 स्वास्तिक बनाएं तथा पंच परमेष्ठि, देव, गुरु का ध्यान करते हुए नवकार महामंत्र का जाप करते हुए फल, नेवैद्य आदि सामग्री चढ़ाई। पूजा व भाव यात्रा में श्री जिनेश्वर युवक परिषद के मंत्री मनीष नाहटा, विचक्षण व सामयिक मंडल व अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने हिस्सा लिया।

Author