










बीकानेर आज इंडियन यूथ पावर के संरक्षक और शहर कांग्रेस कमेटी सचिव अब्दुल रहमान लोदरा के नेतृत्व में डाकघर अधीक्षक सीताराम खत्री को विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा।
शहर कांग्रेस कमेटी सचिव हाजिर खान ने ज्ञापन में बताया कि इन दिनों डाकघर में इंटरनेट सेवा बंद है जो पिछले 24 घंटे से बंद पड़ी है जिससे साथ लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है तथा आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया कि डाकघर की पासबुक प्रिंट की व्यवस्था भी नहीं है जिससे आमजन परेशान हो रहे हैं प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस और समस्या का समाधान के लिए डाक अधीक्षक से मिले तथा समस्या के समाधान की मांग की जिसका उन्होंने जल्द विभाग के द्वारा समस्या के निवारण करने का आश्वासन दिया
इस मौके पर मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एनडी कादरी ने भी इन मुद्दों के विषय में बात की तथा उन्हें इन मुद्दों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा इसका अधीक्षक ने निवारण करने की बात कही इस मौके पर नवाब खान नायच, अकबर जोईया हाजिर खान, इस्माइल खिलजी ,अहमद अली भाटी , अब्दुल रहमान लोदरा आदि उपस्थित थे
