
छत्तरगढ़/बीकानेर,विद्युत समस्याओं के समाधान को लेकर सहायक अभियता सतपाल चौधरी को ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष बाघा राम प्रजापत ने बताया की छत्तरगढ़ खोखरी आवा खारवाली सहित अनेक कृषि फीडरो पर विद्युत सप्लाई पेराइटी में बार बार बाधित हो रही है जिससे पकाव पर फसलों को पानी की कमी से नुकसान हो रहा है सहायक अभियता सतपाल चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की जिन फीडरों पर दिक्कत आ रही है उन्हे कनिष्ठ अभियंता के नेतृत्व में टीम गठित कर लाइन ठीक की जाएगी जहा तार नीचे है सर्वे करवाकर पोल की आवश्यकता होगी तो नए पोल भी लगाए जायेंगे इस अवसर पर तहसील प्रभारी व जिला मीडिया प्रभारी रघुवीर शर्मा, बागाराम प्रजापत , रामावतार शर्मा,डूंगरमल उपाध्याय,रामावतार शर्मा इकाई अध्यक्ष छत्तरगढ़,किशन सिकलीघर,रामदेव शर्मा भंवरलाल नाई अध्यक्ष ,साहबराम नाई मंत्री 3सीएचटीएम,आदि उपस्थित रहे ।