Trending Now




बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष तोलाराम मारू मंत्री विनोद गर गुसाई ने राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से मिलकर विभिन्न प्रकार के 4 ज्ञापन दिए। प्रथम ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर से जयपुर वाया श्री डूंगरगढ़ राजधानी जयपुर जाने के लिए कोई भी सीधी रेल सेवा नहीं है ।12 वर्ष से जयपुर के लिए रेल सेवा बंद है। जयपुर से इलाहाबाद ट्रेन का विस्तार कर वाया श्री डूंगरगढ़ बीकानेर तक किया जाए ।ज्ञापन नंबर दो में लिखा गया कि प्रात बीकानेर से जयपुर वाया श्री डूंगरगढ़ इंटरसिटी रेल गाड़ी चलाई जाए ताकि सुबह राजधानी जयपुर जाकर जनता अपने कार्य करा कर शाम तक वापस अपने घर आ सके ।ज्ञापन नंबर 3 में मांग की गई कि बीकानेर से जयपुर के मध्य पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए जो बेलासर नापासर सूडसर बेनीसर श्रीडूंगरगढ़ बिगा रामसरा परसनेऊ रतनगढ़ तक सभी छोटे स्टेशनों पर रुकते हुए चले ताकि आमजन बीकानेर से जयपुर तक का सफर कर सके ।ज्ञापन नंबर 4 में यह मांग की गई कि बीकानेर से बेलासर नापासर सूडसर बेनी सर श्री डूंगरगढ़ बिगा रामसरा परसनेऊ रतनगढ़ परिहारा छापर सुजानगढ़ लाडनूं होते हुए डेगाना तक ट्रेन चलाई जाए।

रेल संघर्ष समिति श्री डूंगरगढ़ द्वारा दिए गए ज्ञापन पर भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने अलग-अलग अनुशंसा करते हुए लिखा कि रेल सेवा संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा बहुत लंबे समय से जनहित में मांग की जा रही है अतः जनता के हित को देखते हुए शीघ्र रेलगाड़ियों का संचालन शुरू किया जाए ।इससे रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी सभी ज्ञापन गौर से अवलोकन करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही जन हित में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Author