Trending Now




बीकानेर,उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जो कि आगामी रविवार 28 मई को आयोजित होने वाला था अब 25 जून को आयोजित होगा। भीषण गर्मी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की हड़ताल को देखते हुए इसे स्थागित किया गया है। मंगलवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में 1 माह बाद होने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक का एक भी बच्चा ना छूटे उसके लिए बेहतर माइक्रो प्लैनिंग व कार्य संपादन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने सभी ब्लॉक सीएमओ तथा शहरी कार्यक्रम प्रबंधक को माइक्रो प्लान दुरुस्त करने और कच्ची बस्तियां जो अब तक छूट गई थी या नई बसी हुई कॉलोनियों को माइक्रो प्लान में शामिल करते हुए शत प्रतिशत बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि 25 जून को सभी बूथ पर अधिकतम लक्ष्य हासिल करना है। उन्होंने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा को निर्देश दिए कि 25 जून रविवार को समस्त विद्यालय जहां टीकाकरण बूथ बनेगा, उनका खुलना और आवश्यक टेबल कुर्सी वगैरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बिजली कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि जब तक पोलियो अभियान आयोजित नहीं हो जाता समस्त वैक्सीन स्टोर व कोल्ड चैन पॉइंट पर बिजली की आपूर्ति में व्यवधान ना आए ताकि वैक्सीन खराब ना हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि इस वर्ष 4,32,851 बच्चों को पल्स पोलियो पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पूर्व में 28 मई को अभियान आयोजित किया जाना था इसलिए अभियान से संबंधित लगभग तैयारियां पूरी की जा चुकी है। अभियान के जिला नोडल अधिकारी व आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 4,82,000 पोलियो वैक्सीन डोज जिले को प्राप्त हो चुकी है जिसे जिला वैक्सिन स्टोर में सुरक्षित रखा गया है। इसे 25 जून अभियान से चार-पांच दिन पहले कोल्ड चेन पॉइंट पर रवाना किया जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिंग विद्यार्थियों व स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुरोध तिवारी ने पल्स पोलियो अभियान की आवश्यकता, पृष्ठभूमि और वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जुगल किशोर शर्मा, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, पीबीएम अस्पताल के प्रतिनिधि डॉ गौरी शंकर जोशी, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ सी एस मोदी, डॉ लोकेश गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक सीएमओ, बीपीएम व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Author