Trending Now












बीकानेर,मतदाता जागरूकता अभियान – स्वीप के तहत राजकीय डूंगर महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग से संबंद्ध राजनीति विज्ञान परिषद की मासिक गतिविधियों के तहत गुरुवार को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला ईएलसी डॉ मैना निर्वाण ने बताया कि’ निर्वाचनआयोग के नवाचार और उसके परिणाम ‘ विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई । निबंध के माध्यम से विद्यार्थियों ने निर्वाचन आयोग के द्वारा अपनाये गये नवाचारों पर प्रकाश डाला। प्रतिभागियों ने निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए विभिन्न एप जैसे वी. एच. ए, सी विजिल, के वाई सी आदि का उल्लेख विस्तार के साथ किया। इस प्रतियोगिता में बीए सेकंड ईयर की तुलसी नवल प्रथम स्थान पर रही । द्वितीय स्थान तीन प्रतिभागियों बीए सेकंड ईयर के राजेंद्र प्रसाद, बीए सेकंड ईयर के जितेंद्र नायक ,बीए थर्ड ईयर की गुंजन देवड़ा प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष के दीपक कुमार कुमावत रहे । डॉ आसमा मसूद एवं डॉ अजीत मोदी निर्णायक रहे। विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र नाथ, प्रोफेसर सुनीता गोयल , संदीप कुमार तथा राजनीति विज्ञान परिषद के छात्र सदस्य ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

Author