
बीकानेर,करियर पाईन्ट बीकानेर में स्कॉलरशिप टेस्ट फॉर एनालिसिस और रिवार्ड आज भव्य शुभारंभ हुआ। यह परीक्षा कक्षा 7वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें 1 करोड़ तक के पुरस्कार और 150 करोड़ तक की छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी। इसके पोस्टर का विमोचन आज स्थानीय सेन्टर पटेल नगर में हुआ। करियर पोईंट के निदेशक प्रमोद महेश्वरी ने बताया कि यह करियर पॉइंट द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृत्ति परीक्षा है। यह परीक्षा बेहतर करियर प्लानिंग के लिए विस्तृत प्रदर्शन विश्लेषण प्रदान करके राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की शैक्षणिक क्षमता की पहचान करती है।उन्होंने बताया कि दो चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता का पहला चरण 28 सितम्बर ऑफलाइन तथा 30 सितम्बर ऑनलाइन होगा। वहीं दूसरा चरण 23 नवम्बर ऑफलाइन तथा 25 नवम्बर को प्रात:11:00 बजे से 12:00 बजे तकऑनलाइन होगा। विमोचन अवसर पर ब्रांच डायरेक्टर दिनेश खींचड़,ब्रांच मैनेजर कपिल महोबिया,एकेडमिक हैड कलम सर,राजवीर सर,अशोक सर,नरेन्द्र सर,कृष्ण सर,नितिन सर,एसिटेन्ट मैनेजर ललिता मौजूद रहे।