Trending Now












जयपुर,राजस्थान सरकार छात्रों की वर्दी के लिए कपड़े उपलब्ध कराएगी। सिलाई का काम स्कूल प्रबंधन समिति करेगी। इसके लिए राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग के राजस्थान स्कूल शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में कार्यरत जिला परियोजना समन्वयक से शीघ्र रिकार्ड मांगा गया है।आदेश में कहा गया है कि 30 जुलाई तक प्रवेश पाने वाले छात्रों की सूचना एक अगस्त तक भेजी जाए. इन आदेशों को राज्य के सभी पीईईओ और यूसीईईओ को अद्यतन सूचना तत्काल भेजने का निर्देश दिया जाता है। एक छात्र को 2 वर्दी मिलेगी।

राजस्थान सरकार प्रति छात्र अधिकतम 600 रुपये खर्च करेगी। छात्रों को हल्के नीले रंग की शर्ट और गहरे भूरे/भूरे रंग का नेकरचफ/पेंट प्रदान किया जाएगा। छात्राओं को हल्के नीले रंग की शर्ट/कुर्ता, गहरा भूरा/ग्रे सलवार/स्कर्ट प्रदान किया जाएगा। पांचवीं तक की छात्राओं को चुन्नी नहीं दी जाएगी। 6 से 8 वर्ष की आयु की लड़कियों को गहरे भूरे/भूरे रंग का दुपट्टा (चुन्नी) मिलेगा। कक्षा 5 तक के छात्रों को शर्ट और नेकर, कक्षा 6 से 8 तक की शर्ट और पेंट देने की योजना है।

Author