 
                









बीकानेर,भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित, लिम्का बुक एवं द बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, उदयपुर निवासी विश्व विख्यात जादूगर आंचल के शो में गांधी जयंती के उपलक्ष में श्री जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने जादू का भरपूर लुत्फ उठाया। आंचल ने हर आइटम पर विद्यार्थियों से खूब तालियां बटोरी। शो के पश्चात जादूगर आंचल ने अपने करीब 800 विद्यार्थियों को अपने स्वच्छ भारत अभियान प्रकल्प के तहत हमारे देश के स्वच्छता की ओर बढ़ते कदम पर भरपूर सहयोग देने का आह्वान किया तथा बच्चों ने घर, मोहल्ला, गांव, शहर एवं अपने देश को स्वच्छ बनाए रखने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि पिछले 40 दिनों से अपनी कला से बीकानेर में धूम मचा रही जादूगर आंचल के कार्यक्रम की अवधि जनता की बेहद मांग पर कुछ दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है। इस बढ़ी हुई अवधि में अपने नियमित शो के अलावा सुबह की शिफ्ट में विद्यार्थियों के लिए रियायत दर पर विशेष शो आयोजित होंगे। शो की बुकिंग के लिए कार्यक्रम के डायरेक्टर गिरधारी कुमावत से मोबाइल नंबर 99280 77076 पर संपर्क कर सकते हैं।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        