बीकानेर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीनाथ घाटी में शनिवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन और कड़ी मेहनत कर जीवन में अपने लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया।
विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि उत्तम संस्कार और देश प्रेम की भावना के विकास के साथ बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करना अति आवश्यक हैं। बालिकाओं के शिक्षित होने से ही परिवार एवं देश का विकास होगा।
विधायक व्यास ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देना है।
कार्यक्रम में मायड़ भाषा में सरस्वती वंदना के साथ मराठी नृत्य,सोशल मीडिया के गलत उपयोग पर नाट्य के अलावा अनेकों लोक संस्कृति और देश भक्ति की प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में शैक्षणिक प्रदर्शन में सर्वोत्कृष्ट रहने वाली तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।
शाला प्राचार्य कमलेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा, प्राचार्य एम एम स्कूल राजेश गोस्वामी ,लक्ष्मीनारायण स्वामी, डॉ रेणुका व्यास,पार्षद हसन अली, पार्षद अरविंद किशोर आचार्य और यूनुस अली आदि मौजूद रहे। यूनुस ,शिव शंकर व्यास,रेणुका व्यास और कमलेश सोनी ने भामाशाह के रूप में सहयोग पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रेणुका प्रसाद पुरोहित ने किया। शिवशंकर व्यास और शिव कुमार पुरोहित आदि का विशेष सहयोग रहा।