Trending Now












बीकानेर, शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि विद्यार्थी कठिन परिश्रम कर पूरी लगन और ध्यान केंद्रित करते हुए ज्ञान अर्जित करें और अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी योगदान दें। बुधवार को रानी बाजार स्थित अपब्राइट कोचिंग में शिक्षा मंत्री ने यह बात कही। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा आधारभूत साधन है , वर्तमान में उपलब्ध तकनीक का उपयोग करें, लेकिन मोबाइल पर अधिक समय बर्बाद ना करें। विषय की सर्वश्रेष्ठ किताबें पढ़ें। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विद्यार्थियों ने डॉ कल्ला को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में एडीईओ सुनील बोड़ा सहित कोचिंग संचालक लोकेश बोड़ा उपस्थित रहे।

Author