Trending Now




बीकानेर स्थानीय भीनासर स्थित अर्हम इंग्लिश अकैडमी में विधि दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला न्यायाधीश रेना शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को निडरता से पेश आना चाहिए । आपने कहा कि किसी भी परिस्थिति में विद्यार्थियों के व्यवहारिकता के विपरीत कार्य या वार्ताव हो तो उसकी तुरंत शिकायत अपने अभिभावकों के माध्यम से स्थानीय पुलिस को दी जानी चाहिए । स्कूलों में भी गरिमा पेटी के माध्यम से शिकायत की जा सकती है । विद्यार्थी गुरुजनों अपने माता-पिता एवं अभिभावकों का सम्मान करें । अपने बाल विवाह पोक्सो एक्ट वृद्धजन सम्मान पर विस्तार से प्रकाश डाला ।आपने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को गुड टच एव बेड टच के बारे में जानकारी कराते हुए समाज में सुयोग्य नागरिक तैयार होने की जिम्मेदारी का भी एहसास करवाया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अर्हम इंग्लिश एकेडमी के सचिव सुरेंद्र कुमार डागा ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन के विकास के लिए किसी भी गलती को प्रश्य न दे। विद्यार्थियों को कभी अव्यवहारिकता अमानवता अथवा अत्याचार सहन नहीं करना चाहिए । ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति अथवा संस्था की शिकायत संबंधित प्लेटफार्म के माध्यम से आवश्यक करनी चाहिए ।अपने जिला विधि प्राधिकरण का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम आभारी हैं इस प्राधिकरण का जो हमें समय-समय पर विद्यालय में पधार कर जागरूकता का संदेश देते हैं आभार ज्ञापन संस्था की प्रबंध निदेशक का श्रीमती रमा डागा ने किया । इस अवसर पर विधि प्राधिकरण की ओर से श्री एन के व्यास एवं श्री अनिल तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Author